सीतापुर। राजीव गुप्ता, सितम्बर 23 -- भारत भूमि में सनातन धर्म के ऐसे विशेष धार्मिक स्थान हैं जहां की महिमा सुनकर आस्थावान व्यक्ति खींचे चले आते हैं। ऐसा ही एक स्थान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में, जिसे तीर्थ नगरी नैमिषारण्य के नाम से जाना जाता है। यहां पर आदिशक्ति लिंगधारिणी मां ललिता देवी के नाम से एक जाग्रत स्थल (मंदिर) है, जो 108 शक्तिपीठों में शामिल है। त्रिपुरसुंदरी, राजराजेश्वरी, श्रीमाता, श्रीमतसिंहासनेश्वरी जैसे अनेक पावन नामों से विख्यात मां ललिता देवी की पूरे भारत में बड़ी महिमा है। पुराणों में इनका वर्णन लिंग्धारिणी के नाम से आता है किंतु अब यह मंदिर ललिता देवी मंदिर के रूप में जाना जाता है। यहां पर हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस स्थान की महिमा के बारे में कई पुराणों में लेख मिलता है। देवी कवच म...