भभुआ, सितम्बर 30 -- अष्टमी के दिन महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए देवी मां को की चुनरी भेंट, देवी गौरी की पंचोपचार सहित की गई पूजा-अर्चना असुरों का संहार करने वाली मां के आठ स्वरूपों का श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन नवमी को कन्या पूजन करने की है परंपरा, महिला श्रद्धालु करती हैं इसका निर्वहन (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शारदीय नवरात्र को लेकर हर कोई मातारानी की भक्ति में लीन है। अष्टमी के दिन महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए देवी मां को चुनरी भेंट कीं। श्रद्धालु देवी गौरी की पंचोपचार सहित पूजा करते हैं। मान्यता है कि सप्तशती का पाठ करनेवाली महिलाएं कन्या पूजन कर उन्हें मिष्ठान भोजन कराकर द्रव्य व वस्त्र का दान करती हैं। श्रद्धालु मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मां की पूजा-अर्चना करने में लीन हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्र...