हापुड़, अक्टूबर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। दुर्गा अष्टमी पर घरों और मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में भक्ति भाव से फूल, अक्षत, दीपक और प्रसाद अर्पित किया। नगर में स्थित चामुंडा देवी मंदिर, नक्का कुआं और भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर घंटों इंतजार करते दिखे। मां महागौरी की आराधना के साथ-साथ भक्तों ने कन्या पूजन का भी आयोजन किया। घरों में नौ कन्याओं को आमंत्रित कर पूजन किया गया और उन्हें भोजन, उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन और देवी गीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा। देवी मंदिरों में साज-सज्जा और रौनक देखते ...