सीवान, सितम्बर 22 -- सीवान, एक संवाददाता । बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित यमुनागढ़ मां दुर्गे का दरबार शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु भक्तों के लिए सजकर पूरी तरह तैयार है। मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के आकर्षक पंडाल व लाइट से सजाया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यमुनागढ़ से बड़हरिया व करबला तक सड़क के किनारे लाइट की व्यवस्था की गयी है। लोक आस्था के केन्द्र यमुनागढ़ में शारदीय नवरात्र में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहता है। वैसे तो सालोंभर यहां मेले सा दृश्य रहता है परंतु शारदीय व बासंतिक नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। किंवदंतियों के अनुसार, थावे के राजा मनन के दबाव में भक्त रहषु की पुकार पर कामाख्या से थावे जाने के दौरान मां दुर्गा यहां कुछ क्षण के लिए ठहरी हुई थीं। इस मं...