कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सेवा पर्व के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने की दिशा में कटिहार में खादी एवं जूट उत्पादों का विशेष स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग और उद्योग विभाग की पहल पर यह स्टॉल एलडब्ल्यूसी ग्राउंड एवं मिर्चाईबाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया गया है। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से स्टॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक डॉ. सोनाली शीतल समेत उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। खादी पर 50 फीसदी की छूट स्टॉल पर खादी वस्त्रों और जूट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। ग्राहकों को खादी उत्पादों पर 50 फीसदी की विशेष छूट दी जा रही है, जिससे खरीदारी करने वालों का उत्साह बढ़ गया है। जिला उद्योग केंद्र की महाप...