हरिद्वार, सितम्बर 23 -- सिद्धपीठ मां वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि और विश्व शांति के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इस नौ दिवसीय अनुष्ठान में प्रतिदिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का विधिवत पूजन-अर्चन किया जा रहा है। मंगलवार को नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा बड़े श्रद्धा और विधि-विधान से संपन्न हुई। भक्तों ने मां की आराधना कर जीवन में संयम, साधना और शक्ति प्राप्ति की कामना की। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, पूजा में हिस्सा लिया। मुख्य यजमान महंत दुर्गादास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि आत्मशुद्धि और शक्ति आराधना का पर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...