हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सिद्धपीठ मां मनसा देवी मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन और उपहार भेंट किए। कन्या पूजन में नौ कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन किया गया, साथ ही उन्हें चुनरी, प्रसाद व उपहार और दक्षिणा दी। ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। यह पूजन शक्ति की उपासना का प्रतीक है और समाज में बेटियों के सम्मान का संदेश देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...