चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- राउरकेला। शारदीय नवरात्र पर सोमवार को गोपबंधुपाली में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने जीआरपी बैरेक शिव मंदिर में कलश पूजन के बाद कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा गोपबंधुपाली यंग क्लब पहुंची, जहां कलश की स्थापना की गई। इसके साथ ही क्लब में नवरात्र महोत्सव के साथ मां दुर्गा और मां गायत्री की आराधना शुरु हो गई है। यंग क्लब में 28 सितंबर रविवार षष्ठी को दीपदान यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। वहीं एक अक्तूबर को प्रात: आठ बजे नवरात्र महोत्सव और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ पुर्णाहुति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...