लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- कोतवाली में शारदीय नवरात्रि नवमी पर मिशन शक्ति अभियान के तहत पारंपरिक कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं को आमंत्रित कर पूजन-अर्चन के उपरांत भोजन कराया गया। पूजन-अर्चन कोतवाली मंदिर के पुजारी शिवम मिश्रा द्वारा विधि-विधान से कराया गया। इस अवसर पर सीओ रमेश कुमार तिवारी, कोतवाल अम्बर सिंह, निरीक्षक अपराध संतोष कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक अपूर्वा शर्मा, उप निरिक्षक राजन कुमार, योगेश चौधरी, महिला सिपाही अंजली, हिमानी शर्मा, सिपाही अनुज सागर सहित पुलिस टीम मौजूद रही। इसी कड़ी में थाना पुलिस द्वारा उपस्थित बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंग...