बगहा, सितम्बर 22 -- नरकटियागंज। शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को मुजौना गांव में भव्य कलश जलयात्रा निकाली गई। इसअवसर का सैकड़ो श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा।गाजे बाजे के साथ निकली जलयात्रा ने बावड़ नदी से जल भराई की और पुन: यज्ञ मंडप में आकर समाप्त हो गई।कलश यात्रा का शुभारंभ दर्जनों किन्नरों की उपस्थिति में माया देवी ने फीता काटकर किया।इस दौरान 251 कुंवारी कन्याए सिर पर पवित्र कलश लिए चल रही थीं।वहीं किन्नरों का झुंड नृत्य करते हुए शोभा यात्रा में शामिल था। उनके साथ स्थानीय महिलाए और श्रद्धालु भी देवी भक्ति गीतों पर झूमते रहे ।पूरा गांव जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा। ग्रामीणों ने इसे अब तक की सबसे अनोखी और भव्य कलश यात्रा बताया।जलयात्रा ने सामाजिक समरसता और देवी भक्ति दोनों का अद्भुत संदेश दिया।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्...