मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज हो गया। इसको लेकर घरों से लेकर पूजा पंडालों तक श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ गयी है। वहीं कलश स्थापन के लिए पूजन सामग्री की खरीदारी करने के लिए रविवार को सुबह से लेकर सायंकाल तक नगर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। पूजन सामग्रियों की बढ़ी बिक्री : नगर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, स्टेशन बाजार,हेनरी बाजार, छतौनी बाजार व द्वारदेवी स्थान के पास अवस्थित गुदरी बाजार में पूजन सामग्री की खूब बिक्री हो रही है। नवरात्र को लेकर पूजन सामग्री की बिक्री वाली दुकानों पर खरीदारों की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गयी है। पचास रुपये प्रति सेट बिका कलश : कलश स्थापन को लेकर कलश, ढकना व चौमुख पचास रुपये प्रति सेट बिका। इनकी खूब डिमांड थी। पानी वाला नारियल बीस रुपये पीस,कुश की आ...