बिजनौर, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं। रविवार को पितृ विसर्जन के बाद लोगों की बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने व्रत का सामान खरीदा। उन्होंने पूजा का सामान और नारियल आदि की भी खरीदारी की। दिनभर दुकानों और फड़ों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। शारदीय नवरात्र में लोग दुर्गा माता की आराधना करते हुए व्रत रखते हैं। इसके लिए रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने बाजार पहुंचकर फलाहार आदि के सामान की खरीदारी की। लोगों ने कलश स्थापना के लिए कलश, मिट्टी के बने छोटे घड़े, नारियल और माता को पहनाने के लिए पोशाकों के साथ चुन्नियों की खरीदारी की। भीड़ के कारण नारियल के दामों में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सूखा नारियल 15 से 20 रुपये तक बेचा गया, जबकि पानी वाला नारियल भी 50 से 60 रुपये तक में बिकता रहा। वहीं नगर और क्षेत्र के दुर्ग...