गिरडीह, सितम्बर 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के मौके पर मां भगवती के आगमन को लेकर खुरचुट्टा के सार्वजनिक दूर्गा मंदिर में सोमवार अल सुबह में पूजा समिति की और से स्वच्छता अभियान चलाई गई। स्वच्छता अभियान में खुरचुट्टा ,लालपुर और रतनपुर गांव के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था। दर्जनों लोगों ने श्रमदान देकर घंटों तक स्वच्छता अभियान चलाई। मंदिर परिसर के अलावे आस पास के खाली जगहों पर पडे गंदगी की साफ सफाई कर पानी के फब्बारे मारकर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेन सिंह और महेंद्र साव के संयुक्त अगुआवाई मे स्वच्छता अभियान चलाई गई। मंदिर परिसर के अलावे मंदिर मे दर्शन पुजन के लिए आने जाने वाले मुख्य रास्ता की भी साफ सफाई किया गया। तत्पश्चात मां के गगनभेदी जयकारे के साथ मंदिर में पंडितों द्वारा सप्तशती चंडी के व...