रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मंदिरों में दर्शन कर देवी से सुख-समृद्धि की कामना की। लक्ष्मी नारायण मंदिर, मां अटरिया मंदिर, दूधिया बाबा मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, मां वन शक्ति मंदिर, चामुंडा मंदिर, दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर सहित शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने देवी स्तुति और भजन-कीर्तन के माध्यम से नवरात्र का शुभारंभ किया। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी आचार्य नवल किशोर जोशी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व होता है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं और श्रद्धालुओं को शक्ति, भक्ति एवं स...