बिजनौर, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरो व घरो में आदि शक्ति के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की विशेष आराधना की गई। मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। नवरात्र पूजन व कलश स्थापना की गई। शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्राचीन श्री सिद्ध पीठ काली मंदिर में सुबह से ही देवी मां दर्शन करने के लिये भक्तों का तांता लग गया। लोगों ने कतार में लगकर प्रसाद चढ़ाया और मां के दर्शन किए। घरों में लोगों ने पूजा पाठ व घट स्थापना के साथ देवी महात्म्य का पाठ किया। भक्तों ने व्रत रखकर मां भगवती को नारियल, चुनरी, फल, फूल व पूजा की अन्य सामग्री चढ़ाकर पूजा अर्चना की। दुल्हन की तरह सजे देवी मंदिर में भजन कीर्तन हुए और भक्तों ने मां भगवती का गुणगान कर जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...