मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- शारदीय नवरात्र के पंचम दिन शुक्रवार को मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। पान, सुपारी, नारियल अर्पित कर घर परिवार किस सुख समृद्धि की कामना करते हुए मां शेरावाली का आशीर्वाद प्राप्त किया। शुक्रवार को मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई। नगर के पीपल टोला स्थित श्री शिव धाम पंचशील मंदिर, आर्य नगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर, बड़ा बाजार स्थित खाकेश्वर मंदिर, होली का मंदिर, एसडीएच इंटर कॉलेज के पास स्थित दुर्गा मंदिर, मोहल्ला जोशीयान स्थित हरिहर मंदिर आदि मंदिरों पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। श्रद्धालुओं ने घरों पर भी माता रानी को पान, सुपारी, नारियल अर्पित कर घर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदि...