चंदौली, सितम्बर 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में बुधवार को शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मां चंद्रघंटा का विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। इस दौरान भारेर से माता रानी के जयकारा से माहौल भक्तिमय बना रहा। वही घरों में नौ दिवसीय व्रतधारी श्रद्धालु देवी का पाठ किये। मंदिरों में भीड़ भाड़ को लेकर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रही। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। इस दौरान बुधवार की भोर से देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रही। वही श्रद्धालु मॉ को प्रसन्न करने के लिए चुनरी, नारियल, प्रसाद आदि चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा नौ दिवसीय उपवास रखने वाले श्रद्धालु घरों में विधि-विधान से पूजा-पाठ किये। इस दौरान पीडीडीयू नगर जीटी रोड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर, रविनगर...