सराईकेला, सितम्बर 29 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड की श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा शारदीय नवरात्र के छठे दिन महिलाओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गई। बताया गया कि महिलाएं घर आंगन की साफ सफाई कर मंदिर परिसर में जुटीं। इसके बाद कतारबद्ध होकर मंदिर प्रांगण से कुचाई सोना नदी पहुंचीं। स्नान व नये वस्त्रों का धारण कर विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल लेकर पुनः पैदल मंदिर पहुंचीं। मंदिर पहुंच मां दुर्गा मंदिर की परिक्रमा करने के पश्चात कलश को मंदिर में स्थापित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमेटी कुचाई के पुजारी कालीचरण पाठक, सत्येन्द्र कुम्हार, प्रेम प्रकाश सिंह, डुमू गोप, महेश्वर महतो, अनुप कुमार अग्रवाल, लाबुराम सोय, लक्ष्मण महतो, छोटा सेगोई के मुखिया लुदरी हेम्ब्रम आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिं...