गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शारदीय नवरात्र में आठवें दिन मंगलवार को व्रत रखने के बाद मंगलवार को व्रतियों ने हवन-पूजन कराकर उपवास तोड़ा। सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मां महागौरी स्वरूप का पूजन अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने घरों पर कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान उन्हें हलवा-पूड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया। शीतला माता मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बुधवार को नवमी पर कन्या पूजन के साथ शहर में जगह-जगह भंडारे लगेंगे। श्रद्धालुओं की रही भीड़: शीतला माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंची। भक्त मां से वांछित फल की कामना करते हैं और निश्चय ही भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। देवी मंदिरों पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी र...