दुमका, सितम्बर 22 -- मां दुर्गा की अराधना का पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को धर्मस्थान दुर्गा मंदिर, पगलाबाबा मंदिर में कलश स्थापना की गई। दुमका शहर सहित आसपास के इलाकों में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया हैं। दुमका के धर्मस्थान मंदिर व पगलाबाबा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है। दुमका में शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। नवरात्र को लेकर मंदिरों में महिलाए व पुरूषों की भीड़ बनी रही। लोगों ने फूल, माला व प्रसाद का मां दुर्गा को चढ़ावा अर्पित किया गया। शारदीय नवरात्रि पर लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना और मंत्रोचार किया जाता है। गुरुवार को मंदिरों में मां शैलपुत्री की पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...