बांका, सितम्बर 25 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में शारदीय नवरात्र की शुरूआत के साथ ही फलाहार महंगा हो गया है। नवरात्र में श्रद्धालु 10 दिनों तक फलाहार का सेवन करते हैं। लेकिन इस बार फल व ड्राई फ्रूट की बढी कीमतें लोगों की जेब पर भारी पड रही है। जबकि यहां के बाजारों में सोमवार को पहली पूजा से ही फलों व मेवों की खरीद के लिए लोगों की भीड उमड रही है, जो इस महंगाई में फल व मेवों का दाम सुनते ही सीमित खरीदारी कर लौट रहे हैं। फल विक्रेता जुगल चौधरी ने बताया कि इस बार मौसम की मार से फलों व मेवों का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। वहीं, व्यापारी सुमन सिंह ने बताया कि कश्मीर में भूस्खलन और बादल फटने से सेब और अखरोट की फसल काफी प्रभावित हुई है। जिससे इसके दाम काफी बढ गए हैं। इसके अलावे नासिक में अंगूर की ख...