कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होगा। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आयेंगी, जिससे आम जन को लाभ के साथ विश्व का कल्याण होगा। कलश स्थापना सोमवार की सुबह छह बजे से शाम तक किया जाएगा। नवरात्र को लेकर मंदिरों में तैयारियों शुरू हो गई हैं। मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को लेकर दुकानदार बाहर से पहुंच गये हैं। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ होता है, जो सोमवार को प्रतिपदा तिथि रात्रि 01.19 बजे तक है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र दिवा 11.25 बजे के बाद हस्त नक्षत्र रहेगा। ..मूलेन आवहेति देवि के अनुसार इस वर्ष मां का आगमन गज (हाथी) पर हो रहा है, जो अत्यन्त शुभ है। बताया है कि इस वर्ष नवरात्र दस दिनों का है। चतुर्थी तिथि (म...