सोनभद्र, सितम्बर 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। कलश स्थापना के साथ नौ दिनी भगवती के अनुष्ठान का पर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर पूजन आदि की तैयारी रविवार की शाम तक पूरी कर ली गई। कहीं मंदिर की साफ-सफाई होती रही तो कहीं घरों में कलश स्थापना को लेकर तैयारी चलती रही। इस बार दस दिन का शारदीय नवरात्र होगा। पूरे नवरात्र में प्रतिदिन कहीं जगराता होगा तो कहीं दिन में भंडारे का आयोजन होगा। सुबह से शाम तक देवी मंदिरों में सीढ़ियों तक मत्था टेकते श्रद्धालु नजर आएंगे। नवरात्र में दस दिवसीय अनुष्ठान की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को शहर से लेकर गांव तक काफी चहल पहल रही। राबर्ट्सगंज नगर के शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, मां काली मंदिर, सातो शीतला मंदिर सहित आदि देवी मंदिरों में साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा था। इसके अलावा नगर के ...