रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र सोमवार से शुभारंभ हो गए हैं। नौ दिवसीय इस पर्व की शुरुआत देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना से होगी। श्रद्धालु आज अपने घरों व मंदिरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा का विधिवत पूजन आरंभ करेंगे। नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत रखकर मां की आराधना करेंगे। कुछ भक्त इस दौरान अन्न का पूर्ण रूप से त्याग करते हैं। पर्व को लेकर शहर के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नारियल, चुनरी, कलश, दीपक, अगरबत्ती, एवं व्रत में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालु दिनभर बाजारों में जुटे रहे। इससे बाजारों में रौनक बनी रही। शहर के प्रमुख मंदिरों में सफाई और सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया ग...