पीलीभीत, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। शारदीय नवरात्र को त्योहारों की श्रृंखला की शुरूआत माना जाता है। देवी मंदिरों से लेकर मंदिरों के आसपास साफ सफाई आदि का कराय गया है। ताकि भक्तों को आने जाने में असुविधा न हो। कलश स्थापना कर भक्तगण नवरात्र पर उपवास रख कर मां दुर्गा का आवाहन करेंगे। शहर ही नहीं जिले में आस्था का प्रतिविंब कहे जाने वाले मां यशवंतरी मंदिर पर साफ सफाई का क्रम रविवार को चलाया गया। व्यवस्थाओं को बनाने की दिशा में यहां संसाधनों को दुरुस्त किया गया। साथ ही आवाजाही वाले मार्ग पर झाडू और चूना डाल कर आयोजन को खास अहमियत देने के निर्देश जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने संबंधित को जारी किए हैं। टनकपुर बरेली हाईवे से मां यशवंतरी देवी मंदिर के मार्ग पर हिचकोले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...