गिरडीह, सितम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कलश स्थापन के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएगी। नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बाजार सज गए हैं। श्रद्धालु खरीददारी में जुट गए हैं। नवरात्र को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। मंदिरों को भी सजाया जा रहा है। बाजारों में माता रानी की प्रतिमा के साथ नारियल, चुनरी के अलावा व्रत में प्रयोग होनेवाली सामग्री की बिक्री हो रही है। सोमवार को घट यात्रा के साथ ही कलश स्थापना होगी। नवरात्र पर्व को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं में दिनभर उत्साह रहा। दिनभर बाजारों में खरीददारी करने के लिए महिला और पुरुषों की भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजा के लिए कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लांग, सुपारी, कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होनेवाली सभी सामग्री खरीदी। वहीं फल की दुकानो...