मुजफ्फर नगर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज सोमवार से हो रहा है। यह पर्व देवी दुर्गा की पूजा और आराधना का महत्वपूर्ण समय है, जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दुर्गा पूजा के लिए रविवार को बाजारों में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। पंडित ध्यान चंद कुश ने बताया कि सोमवार को नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। सबसे पहले कलश स्थापना पूजा होती है और देवी को भी प्रतिष्ठित करने के बाद ही उनके शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की जाती है। पूजा के लिए की खरीदारी दुकानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं खूब बिकी। इसके अलावा मां दुर्गा की चुनरी, नारियल, लौंग, कपूर, सिंदूर, पान के पत्ते, पंच मेवे, इलायची, मिश्री, फूल इत्यादि सामान खरीदा जा रहा है। मां दुर्गा की पूजा के लिए मिट्टी की बनी दोघड आदि भी खरीदी गई। घरों में स...