बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में झालू रोड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री महाशक्ति कालिका मंदिर बिजनौर से शनिवार प्रात: काल 6:00 बजे माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चौदस के दिन निकली शोभायात्रा से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में एक बैंड तथा माता रानी के कलश एवं फूल मालाओं से सुसज्जित 16 कारें एवं डीजे तथा भव्य रूप से सजाया हुआ माता का डोला आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा का नगर में भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण में वापस आकर समापन हुआ। शोभायात्रा में अनेक स्थानों पर भक्तों के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में मंदिर समिति के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, महामंत्री अनिल बिश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शोभायात्रा संयोजक सुशील जिंदल, देवेंद्र कुमार, विशाल शर्मा, विपिन कुमार तथा मंत्री वीरेंद्र वर्...