आरा, सितम्बर 25 -- आरती में जुटी भक्तों की भीड़ आरा। निज प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा भक्तों ने की। शहर समेत जिले के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह में पूजा-अर्चना और शाम में आरती के समय मंदिरों में भीड़ रही। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। इधर, पूजा पंडालों में भी विधि विधान से पूजा की गयी। पुजारी ने बताया कि मां दुर्गा का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। तीसरे दिन शहर के आरण्य देवी मंदिर, बुढिया माई मंदिर, नवदुर्गा मंदिर आरा, शिवगंज मंदिर समेत बखोरापुर वाली काली मंदिर, महथिन माई मंदिर बिहिया,पीरो के पीटन देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। दिन भर मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहें। पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार इधर, शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पू...