अमरोहा, सितम्बर 22 -- हसनपुर। शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। माता रानी के भक्तों ने मां के विभिन्न स्वरूप का श्रृंगार किया। नगर स्थित मां चामुंडा मंदिर श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा-कृष्ण व शिव मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में रविवार को तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। मंदिरों में साफ-सफाई के साथ ही रंग-रोगन किया गया है। नगर के शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर के पुजारी पंडित सोमनाथ शर्मा ने बताया कि नवरात्रों के दौरान स्थानीय एवं दूर-दराज के भक्त भी मंदिर पर आकर माता रानी की पूजा अर्चना करते हैं, क्योंकि यहां माता रानी स्वयं विराजमान हैं। नवरात्र में तड़के से ही मां चामुंडा मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। भक्त यहां माता रानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके पर ...