नवादा, सितम्बर 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा पूजनोत्सव का आरम्भ सोमवार को प्रतिपदा से हो जाएगा। माता भगवती के पूजन को लेकर कलश स्थापना कर प्रथम दिवस माता शैलपुत्री पूजी जाएंगी। पूरी तरह से उत्साह और भक्ति का माहौल हर तरफ दिख रहा है। सुख-समृद्धि, धन, यश, कीर्ति, आरोग्य, प्राप्ति के लिए नौ दिनों तक लगातार आराधना में लीन रहने वाले माता के भक्तजन शनिवार से ही पूजन से संबंधित खरीदारी के लिए बाजार में लगातार उमड़ते रहे। रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई। बाजार में भारी भीड़ उमड़ते रहने से खूब रौनक छायी रही। बाजारों में खरीदारों की खरीदारी की होड़ लगी रही। मिट्टी से बने कलश, चुक्का, दीया के साथ ही किराना दुकानों में सर्वाधिक भीड़ दिखी। घरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापना करने वाले लोगों की भागदौड़ शहर से ले...