संभल, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरु हो रहे हैं। जिसकों लेकर भक्तों में उल्लास और श्रद्धा का माहौल नजर आ रहा है। घर-घर में मां दुर्गा के स्वागत के लिए लोग तैयारी में जुटे हैं। बाजारों में भी खासी रौनक बढ़ गई है। महिलाएं पूजा की आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी में जुटे हुई हैं। रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों में भारी चहल-पहल देखने को मिली। श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदते नजर आए। महिलाओं ने विशेष रूप से चुनरी, नारियल, मां दुर्गा की पोशाक, कलश, और व्रत की सामग्री खरीदी। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्र को लेकर खरीदारी में काफी उछाल आया है। जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है। कई भक्त कलश स्थापना की तैयारियों में भी जुटे हैं। जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और सजाव...