नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- हिंदू धर्म में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ अवतारों को पूजा जाता है। आज से ठीक 9 दिन बाद शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। माना जाता है कि दौरान जिसने भी सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा कर ली तो समझिए कि उसकी जिंदगी के सारे कष्ट खत्म होने वाले हैं। बता दें कि इस बार की नवरात्रि नौ दिन की जगह 10 की पड़ेगी। लोग मां दुर्गा को पसंद करने के लिए अपनी पूजा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हालांकि कई बार जाने-अनजाने में लोगों से कुछ गलतियां जरूर हो जाती है। माना जाता है इन गलतियों की वजह से मां दुर्गा निराश होती हैं। नीचे जानिए कि शारदीय नवरात्रि में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए? 1. शारदीय नवरात्रि में जिन लोगों को व्रत रखना है, उन्हें इस दौरान नींबू का सेवन गलती से ...