नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- शारदीय नवरात्र इस साल 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस दिन कलश स्थापना होगी। इस बार शारदीय नवरात्र बहुत ही फलदायी रहेंगे, क्योंकि इन नवरात्र पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है, इसके बाद हस्त नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मंगल इस दौरान तुला राशि में, सूर्य कन्या राशि में, सिंह राशि में केतु, शनि मीन में और राहु कुंभ राशि में हैं। इस प्रकार ग्रहों के इस योग के अलावा माता की सवारी भी बहुत उत्तम है।शारदीय नवरात्र 2025 में क्या है माता की सवारी इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा का वाहन नवरात्र के शुरू होने के दिन पर निर्भर करता है। इस साल रविवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसी वजह से माता की सवारी हाथी है, जो सुख, समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता ह...