बोकारो, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन शनिवार को बोकारो जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिर में माता रानी के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। दुर्गा पाठ समेत मैया की आरती में जिले के विभिन्न पूजा पंडाल समेत दुर्गा मंदिरों में सुबह व शाम में देवी मंदिरों के ज्योत जलाने सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इसके अलावे कई श्रद्धालु अपने अपने घरों में भी कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती पाठ कर रहे हैं। जबकि जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में दुर्गा मां के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। वहीं महाषष्ठी पूजा के अवसर पर रविवार को ही काली बाड़ी सेक्टर 8 स्थित पूजा पंडाल व सेक्टर 3 बंग भारती पूजा पंडाल में माता का पट खोलकर विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...