अमरोहा, सितम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। सोमवार से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। बाजारों में नवरात्र की रौनक छाई है। खरीदारी से बाजार गुलजार हो उठे हैं। दिनभर बाजारों में चहल-पहल देखी गई। देवी भक्तों ने माता रानी की पूजा अर्चना के लिए लाल चुनरी, नारियल के साथ पूजन सामग्री व व्रत में खाने के फलाहारी सामग्री की खरीदारी की। व्यापारियों को इस बार नवरात्र पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष समाप्त हुआ। लोगों ने विधिविधान के साथ पितरों का तर्पण किया। अपने परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएंगे। देवी मंदिरों की साफ सफाई से लेकर भव्य सजावट की गई है। बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है। इस समय चुनरी, माला आदि थोक में...