नवादा, सितम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई। घरों में पाठ पर बैठे माता भक्त जबकि पूजा पंडालों तथा मंदिरों में पूजा समिति के यजमान व सदस्यगण माता भगवती की पूजा-अर्चना में पूरी शुद्धता और तन्मयता से जुटे रहे। इस क्रम में श्रद्धा और विश्वास हर तरफ हिलोरे लेता दिखा। माता भक्तों के उत्साह से दुर्गा पूजनोत्सव में काफी रौनक छाई हुई है। शहर के न्यू एरिया, सद्भावना चौक, नरेन्द्र नगर पुलिस लाइन, स्टेशन रोड, इंदिरा चौक, अस्पताल रोड, तीन नंबर बस पड़ाव स्थित सभी प्रमुख पूजा पंडालों में निरंतर माता की उपासना जारी है। श्रद्धालु संध्या आरती में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। शारदीय नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित रहा। माता इस रूप में भक्तों को शत्रुओं पर विजय प्राप्ति का व...