बांका, सितम्बर 29 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को माता के छठे स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। सोमवार को महासप्तमी मनाई जाएगी। जिले भर के श्रद्धालु मां दुर्गा के उपासना में लीन है। विजयनगर दुर्गा दुर्गति नाशिनी मंदिर में मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी माता की पूजा अर्चना के बाद भव्य बेल न्योतन यात्रा निकाली गई। इसको लेकर मंदिर के पंडालों में अहले सुबह से ही पूजा समिति के लोग एवं श्रद्धालु नए परिधानों में जुटने लगे थे। शंख ध्वनि, घंटे, बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु बेल न्योतन को चल पड़े। मंदिर के मेढ़पति सच्चिदानंद तिवारी कलश लेकर बेल के वृक्ष के समीप पहुंचे। जहां वैदिक एवं पारंपरिक रीति रिवाज से बेल वृक्ष को निमंत्रित किया गया। इस दौरान पूजा पंडाल स्थल से लेकर बेल पेड तक परंपरागत ढाक ढोल व घंटे की ध्...