अररिया, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लगी भीड़ ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से हुई पूजा फारबिसगंज, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को घर आंगन से लेकर मंदिर व पूजा-पंडालों तक माता के जयकारे गूंज उठे।घरों में जहां सुबह से ही विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। वहीं मंदिरों व पूजा पंडालों में माता रानी के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। स्थानीय श्री गोदना ठाकुरबाड़ी,मारवाडी ठाकुरबाड़ी सहित रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय पूजा समिति स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों द्वारा माता दुर्गा के दूसरे रूप की पूजा-अर्चना की गई। ब्रह्मचारिणी स्वरुप की हुई उपासना: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के द्वती...