बक्सर, सितम्बर 16 -- दशहरा 22 सितंबर से शुरू होगा नवरात्र, दो अक्टूबर को मनेगा विजयादशमी हाथी पर माता रानी का होगा आगमन, मनुष्य के कंधे पर होगा प्रस्थान फोटो संख्या-17, कैप्सन- डुमरांव के काली आश्रम स्थित नवदुर्गा मंदिर। डुमरांव, संवाद सूत्र। शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। इसका शुभ समापन विजयादशमी यानी दशहरा के रोज दो अक्टूबर को होगा। मां आदिशक्ति की आराधना, शक्ति की साधना, ऋतुओं के संधिकाल में पड़ने वाला आध्यात्मिक ऊर्जा के संचयन का महापर्व शारदीय नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा। श्रद्धालुओं को मां की उपासना का अवसर नौ दिनों की बजाय दस दिनों तक मिलेगा। इस बार माता का आगमन हाथी पर होगा और प्रस्थान मनुष्य की सवारी से करेंगी। आचार्य पं. विंध्याचल ओझा व आचार्य पं. आदित्य तिवारी बताते हैं कि इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से आरं...