रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- शक्तिफार्म। टैगोरनगर एवं निर्मलनगर में चल रहे शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव पर महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की आराधना को श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित की। मंगलवार को टैगोर नगर एवं निर्मल नगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने विधि-विधान से पूजा की। पूजा कमेटी अध्यक्ष विश्वजीत हालदार ने बताया कि एकादशी तक चलने वाले इस महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें माता का जागरण और बांग्ला संस्कृति को प्रदर्शित करती जात्रा नाटक प्रमुख है। नवमी की रात 'गोरिब कैनो मरे, दशमी को 'सावित्री सत्यवान और एकादशी को 'सिंदूर नियोना मूछे जात्रा नाटक मंचित होगा। यहां चेयरमैन सुमित मंडल, सुनील विश्वास, अशोक मंडल, रवि मजूमदार, ...