रुद्रपुर, अगस्त 4 -- शक्तिफार्म। टैगोरनगर में आयोजित होने वाले शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन के लिए हुई बैठक में कमेटी का गठन किया गया। टैगोरनगर में 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन के लिए मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से विश्वजीत हालदार अध्यक्ष, संजीव बढ़ई उपाध्यक्ष, अशोक मंडल महासचिव, रवि मजूमदार उपसचिव, नारायण विश्वास कोषाध्यक्ष, चंद्रकांत दास एवं सब्यसाची हालदार ऑडिटर, सुनील विश्वास, राम मित्र, आशु दास, किशोर राय, बाबूराम हालदार, अजीत हालदार, आनंद सरकार, रिपु सूदन मंडल, नागर मंडल, सुनील सरकार एवं हरेंद्र मंडल संरक्षक चुने गए। नव मनोनीत कमेटी अध्यक्ष विश्वजीत हालदार ने धार्मिक आयोजन के दौरान, लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर नगर पंचायत ...