बक्सर, मई 27 -- इटाढ़ी। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मधुकर प्रसाद गुप्ता, परियोजना निदेशक बेबी कुमारी व दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव में उपस्थित वक्ताओं ने खरीफ फसल से जुड़ी तकनीकी समस्या, कीट नियंत्रण और रोगों से बचाव पर विस्तृत जानकारी दी। किसानों को आधुनिक तरीके से जोड़ने के लिए यह जानकारी काफी लाभकारी रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। कार्यक्रम में आशीष मोहन तिवारी, हेमंत कुमार चौबे, मीनाक्षी कुमारी, चंद्रदेव उपाध्याय, अनिश्रद्धा प्रियदर्शी, सीमा कुमारी, अरुण कुमार, मनोज कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह सहित किसान सलाहकार एवं किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...