सीवान, जून 24 -- बड़हरिया। प्रखंड के औराई पंचायत के भलुई सोहावनहाता गांव में संचालक बैजनाथ यादव के खेत में रवि शंकर सिन्हा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा कृषि समन्यवक और कुमार रामू की उपस्थिति में शारदीय खरीफ किसान पाठशाला मक्का फसल प्रत्यक्षण का लाइन से बुआई कराई गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि आत्मा सिवान द्वारा संचालित प्रखंड में शारदीय खरीफ किसान पाठशाला का तीन लक्ष्य दिया गया है। जो दो पाठशाला मक्का फसल पर आधारित है। जिसका आयोजन बड़हरिया प्रखंड अंर्तगत औराई पंचायत के भलुई सोहावनहाता गांव में और पकड़ी पंचायत गौसीहाता गांव में किया जाएगा। पाठशाला में मड़ूआ फसल पर आधारित है जिसका आयोजन पडरौना खुर्द पंचायत में किया जाएगा। एक पाठशाला में कुल 26 किसान रहेंगे। इसमें एक संचालक और 25 सदस्य रहेंगे। एक पाठश...