भागलपुर, जून 2 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शारदीय खरीफ कार्यशाला सह उपादान वितरण का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रश्मि कुमारी ने की। कार्यशाला में पहुंचे बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के पौधा प्रजनन वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र ने उपस्थित किसानों को विशेषकर मक्का की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उद्यान वैज्ञानिक डॉ. विकास कुमार ने सब्जी, आम और अन्य फलों में होने वाले विभिन्न बीमारियों एवं उसके बचाव के बारे में बताया। इसके अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी युगल मेहता आदि ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...