हरिद्वार, जनवरी 27 -- आगामी शारदीय कांवड़ मेले को लेकर मंगलवार को श्यामपुर थाना परिसर में होटल-ढाबा संचालकों के साथ पुलिस ने बैठक की। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने की। इस दौरान कांवड़ मेले के समय सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने होटल और ढाबा संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रतिष्ठानों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं का अनिवार्य सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। साथ ही सभी होटल-ढाबों पर निर्धारित रेट लिस्ट और प्रतिष्ठान स्वामी का नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...