लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- भीरा स्थित मां कल्याणी देवी मंदिर से एकादश महिला कांवड़ यात्रा निकाली गई। रविवार की सुबह भीरा के मां कल्याणी देवी मंदिर से महिला कांवड़ियों का जत्था शारदा नदी से जल भरने के लिए रवाना हुआ। शारदा नदी से जल भरकर पदयात्रा करते हुए भगवान शिव का जय घोष करते हुए व बोल बम के जयकारे लगाते हुए महिला कांवड़ियों का जत्था मेन बाजार होते हुए मंदिर पहुंचा। मंदिर के पुजारी ज्ञान प्रकाश मिश्रा द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ बारी-बारी से सभी महिला कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भीरा पुलिस मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...