रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- खटीमा, संवाददाता। शारदा सागर में स्टीमर और ड्रोन की मदद से मछली का अवैध शिकार करने की फिराक में आए छह शिकारियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। सुरई वन रेंज की टीम ने घेराबंदी कर शिकारियों को दबोचा। इनके पास से पचास हजार रुपये से अधिक कीमत का मछली पकड़ने का जाल बरामद किया गया। शरद ऋतु में साइबेरियन पक्षियों की शारदा सागर में आमद बढ़ने के साथ ही जहां डैम गुलजार होने लगा है, वहीं इनका शिकार करने के लिए शिकारी भी सक्रिय हो जाते हैं। लेकिन इस बार वन विभाग हाई अलर्ट पर है। सुरई रेंज को मिले स्टीमर की वजह से शिकारियों पर अंकुश लगाना आसान हुआ है। सोमवार को एसडीओ संचिता वर्मा के निर्देश पर सुरई रेंजर आरएस मनराल द्वारा गठित टीम ने ड्रोन की मदद से शिकारियों की पहचान कर लोकेशन निकाली। इसके बाद स्टीमर से डैम में घुसे और टीम से...