पीलीभीत, नवम्बर 21 -- शारदा सागर डैम में शरद ऋतु के आते ही पहाड़ी क्षेत्रों और विदेशों से बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों के पहुंचने की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन डैम में हो रहे लगातार अवैध मछली शिकार ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में विदेशी मेहमान भी खुद को असुरक्षित मान रहे हैं। इसको लेकर विभाग की ओर से भी कोई कवायद अभी शुरु नहीं हो सकी है। 22 किलोमीटर लंबे इस डैम का बड़ा हिस्सा पीलीभीत में और कुछ हिस्सा उत्तराखंड के खटीमा इलाके में पड़ता है। दोनों ओर टाइगर रिजर्व और सुरई-खटीमा रेंज के जंगल लगे हैं। यहां शिकारियों का दबदबा बना हुआ है। पीलीभीत, कलीनगर, खटीमा और किच्छा क्षेत्रों से आने वाले शिकारी डैम के अंदर रात में बड़ी मात्रा में मछलियों का शिकार करते हैं और बर्फ से भरी पेटियों में उनकी सप्लाई दूर-दराज के बा...