रुद्रपुर, जनवरी 29 -- खटीमा, संवाददाता। यूपी और उत्तराखण्ड में मौजूद शारदा सागर बांध में पानी बढ़ने से किसानों की गन्ने की फसल पानी मे डूब गई है। जल स्तर बढ़ने से पानी अब गांव में घुसने लगा है। इससे बगुलिया, बंधा, बलुआ, खैरानी आदि गांव प्रभावित हो रहे हैं। खेतों में खड़ी गन्ने की फसलों में लबालब पानी भरा हुआ है और जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। किसानों की गन्ने की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं किसानों का कहना है कि गन्ना फैक्ट्री फरवरी माह के अंत में बंद होने की संभावना है। ऐसे में किसानों के गन्ने की फसल फैक्ट्री को आपूर्ति नहीं हो पाएगी और गन्ना पानी में डूबकर बर्बाद हो जाएगा। वहीं अगर शारदा सागर का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा तो ग्रामीणों के सारे खेत खलियान और घर मकान जलमग्न हो जाएंगे। इस समय ग्रामीण नाव के सहारे अपने खेतों में आवागमन कर रहे है...